-->

percentage questions in hindi | Percentage short tricks in hindi

दोस्त आज हम आप को प्रतिशत की एसी ट्रिक (percentage short tricks in hindi) बताये गे जिस से आप प्रतिशत के प्रश्नओ को करने में जरा भी टाइम नही लगायेगे अगर आप हमारी ट्रिक का प्रयोग करते है प्रतिशत के प्रश्नों को करने में लगते है . कुछ प्रतिशत के बेसिक जानकारी से शरू करते है . प्रतिशत को संकेत में % व्यक्त करते है जैसे % का अर्थ प्रति सेंकड में X अथार्त X%=X भाग में 100 इस प्रकार हम कह सकते है की प्रतिशत एक भिन्न है जिसका हर सदैव 100 होता है तथा अंश प्रतिशत की दर सूचित करता है .
percentage-short-tricks
Parcentage tricks , प्रतिशत ट्रिक , math tricks
The quantitative aptitude section in SBI Clerk, SBI PO, IBPS PO, IBPS Clerk, SSC CGL, SSC CHSL and other competitive exams.. percentage questions in hindi


Percentage short tricks in hindi

1.ट्रिक : - X को Y के प्रतिशत के रूप में व्यक्त करने के लिए x/y को 100 से गुणा किया जाता है . इसको एक उदाहरण से समझते है .
उदाहरण :- 20 को 80 प्रतिशत के रूप में व्यक्त करो .
हल 20*100 भाग में 80 और इसको हल करने पर हमे जो प्राप्त होगा वो 25% होगा जो हमारा उतर होगा . एक प्रश्न आप के लिए 150 का 70 प्रतिशत कितना होगा कमेंट करना .
2. ट्रिक :- किसी भिन्न को प्रतिशत में बदले के लिया 100 से गुणा किया जाता है . इसको एक उदाहरण से समझते है .
उदाहरण :- 4/25 को प्रतिशत के रूप में व्यक्त करो .
हल 4*100 भाग में 25 और इसको हल करने पर हमे जो प्राप्त होगा वो 16% होगा जो हमारा उतर होगा . एक प्रश्न आप के लिए 101/30 को प्रतिशत कितना होगा कमेंट करना .
नोट : - इसमें अगर आप को किसी प्रतिशत को भिन्न में बदलना होतो हम संख्या का प्रतिशत को हटा कर उस के निचे 100 लिख कर उको हल करेगे और भिन्न में बदल लेगे . इसको एक उदाहरण से समझते है .
उदाहरण :- 40% को भिन्न के रूप में व्यक्त करो .
हल :- 40/100= 2/5 यही हमारा उतर है . और इसी को हम दशमलव में भी बदल सकते है जो की 0.4 हमारा उतर होगा
3. ट्रिक :- यदि किसी वस्तु की किमत a रूपये से बढकर ब रूपये हो जाती है तो इसमें प्रतिशत में जितनी बडोतरी होती है उसको हमे इस ट्रिक से आसानी से निकाल लेगे b - a /2 और भाग में 100 इस ट्रिक को हम एक उदाहरण से सीखते है
उदाहरण :- एक गाव की जनसख्या 4000 से बढ़ कर 6000 हो गई .इस गाव की जनसख्या में कितने प्रतिशत बडोतरी हुई है .
हल :- 6000 - 4000 / 4000 और भाग में 100
2000 * 100 /4000 इसको हल करने पर हमे 50 % उतर मिलेगा जो हमारा उतर होगा .एक प्रश्न आप के लिए एक शहर की जनसख्या 19000 से बढ़ कर 34000 हो गई .इस शहर की जनसख्या में कितने प्रतिशत बडोतरी हुई है .

Percentage short tricks in hindi
हमने आप को जो भी प्रश्न दिए है उनके जवाब आप कमेंट कर के हमे दे इस से हमे पता लगे गा की आप को हमारी पोस्ट अच्छी लगती है और आप को पढना अच्छा लग रह है तो हम आप को नोट्स भी देगे वो भी फ्री और एसी ही पोस्ट के लिए हमे फोल्लो करे और पोस्ट को लाइक और शेयर करना ना भूले कल प्रतिशत की नी ट्रिक के साथ आप को एक पोस्ट और हम देगे जिस से आप अपनी मैथ की स्पीड को और बडा पाएगे.

Percentage short tricks in hindi के कुछ सवाल हम आपको दे रहे है आप हमे इनके जवाब कमेंट कर जरुर बताये|
अगर आपको percentage short tricks और चाहिए है तो भी आप हमे कमेंट कर बता सकते है|