HSSC

List Of Brand Ambassador Of Haryana | हरियाणा के ब्रांड अंबेसडर की लिस्ट

In this post we have brought you some important questions related to Haryana Current Affairs that you can not have any problem in testing Haryana GKHaryana gk mock test, you can read the hssc exam pattern from this post and HSSC in HSCC exam Exam like HSSC Group DHaryana Policelab attendant and HSSC CET further examination will be easy for you.

इस पोस्ट में हरयाणा के विभिन्न क्षेत्र के ब्रांड अंबेसडर के नाम बताये गए है। ऐसे प्रश्न प्राय हरयाणा से संबन्धित विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जा रहे है। हमें उम्मीद है की दी गई जानकारी आपकी मदद करेगी।

brand ambassador of haryana
List Of Brand Ambassador Of Haryana | हरियाणा के ब्रांड अंबेसडर की लिस्ट 3

Brand ambassador of haryana

आप इस पोस्ट से hssc exam pattern  के आधार पर सकते हैं और HSCC exam में होने वाली hssc की परीक्षा जैसे HSSC Group DHaryana Policelab attendant and HSSC cet की परीक्षा आपके लिए आसान होगी। haryana ka brand ambassador kaun hai (हरियाणा के ब्रांड अंबेसडर की लिस्ट):

क्रमांकब्रांड अंबेसडर नामक्षेत्रस्थान
1.IAS नीनाहरियाणा की ब्रांड अंबेसडर
2.गौरी श्योराणचेचक और खसरारोहतक
3.अनु कुमारीबेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ, सोनीपतसोनीपत
4.मानुषी छिल्लरएनीमिया फ्री हरियाणाबामडोली, झज्जर
5.रामदेवयोग, आयुर्वेदमहेंद्रगढ़
6.दीपा मलिकचुनाव आयोगभैंस वाड़ा, सोनीपत
7.साक्षी मलिकबेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ, पानीपतमोखरा, रोहतक
8.धर्मेन्द्र व हेमा मालिनीपर्यटन विभाग
9.अमिताभ बच्चन, मनोहरलाल खट्टरटीबी फ्री हरियाणा
10.नीरज चोपड़ाक्षेत्रीय बोली के ब्रांड एंबेसडर

अभी यह कन्फ़र्म नही है की सोनीपत जिले की बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ की ब्रांड अंबेसडर साक्षी मालिक है या लेफ़िनेंट प्रीति।

लेफ्टिनेंट प्रीति चौधरी,  हमारे देश की तीसरी लेफ्टिनेंट महिला बनी है, जिसे ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया है| यह सम्मान उन्हे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2016 में दिया गया था।

खसरा एवं रूबेला की ब्रांड अंबेसडर मनु भाकर को बनाया गया है जिनका जन्म गौरेया, झज्जर में हुवा है।

चेचक और खसरा की ब्रांड अंबेसडर  गौरी श्योराण को बनाया गया है जिनका जन्म रोहतक में हुवा है।

बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ, सोनीपत की ब्रांड अंबेसडर अनु कुमारी को बनाया गया है जिनका जन्म सोनीपत में हुवा है।

मानुषी छिल्लर को एनीमिया फ्री हरियाणा की ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है जिनका जन्म बामडोली, झज्जर में हुवा है।

योग और आयुर्वेद के ब्रांड अंबेसडर  रामदेव को बनाया गया है जिनका जन्म महेंद्रगढ़ में हुवा है।

उनकी इस उपलब्धि पर पानीपत की उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने उन्हे बधाई दी और पानीपत जिले में ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ अभियान का ब्रांड एम्बेस्डर बना दिया।

दीपा मलिक को चुनाव आयोग का ब्रांड अंबेसडर  बनाया गया है जिनका जन्म  भैंस वाड़ा, सोनीपत में हुवा है।

साक्षी मलिक को बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ (पुरे हरियाणा की) का ब्रांड अंबेसडर  बनाया गया है जिनका जन्म  मोखरा, रोहतक में हुवा है।

पर्यटन विभाग का धर्मेन्द्र व हेमा मालिनी को ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है। ध्यान रहे की धर्मेन्द्र व हेमा मालिनी को सूरजकुंड मेले का भी ब्रांड अंबेसडर  बनाया गया है।

टीबी फ्री हरियाणा के ब्रांड अंबेसडर  अमिताभ बच्चन, मनोहरलाल खट्टर है।

सविता पूनीया बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ, सिरसा की ब्रांड अंबेसडर जिनका जन्म  जोधकां, सिरसा में हुवा है।

प्रीति चौधरी बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ, पानीपत की ब्रांड अंबेसडर जिनका जन्म बिंझोल गाँव, पानीपत में हुवा है।

शिवानी कपूर टी पढ़ाओ- बेटी बचाओ, पंचकुला की ब्रांड अंबेसडर जिनका जन्म पंचकुला में हुवा है।

नशा भगाओ, बेटा बचाओं का ब्रांड अंबेसडर संजय दत्त बनाया गया है Anti-Drug Mission के तहत।

अनीता कुंडु Security & Intelligent Services की ब्रांड अंबेसडर है।

IAS नीना मल्होत्रा हरियाणा की ब्रांड अंबेसडर है।

क्षेत्रीय बोली के ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया हैं – नीरज चोपड़ा

वैसे तो हमने पूरी कोशिश की है की सभी जानकारी आप को सही सही दे और हम आज की तारीख के लिए जिमेदार है कुकी भविष्य में इन सभी में किसी न किसी को बदला जा सकता है। अगर फिर भी आप को कोई गलती लगता है तो आप हमे कमेंट कर सकते है या हमे हमारी ईमेल पर msg कर सकते है।

Avatar of Pardeep

Pardeep

मेरा नाम प्रदीप है। इस ब्लॉग पर आपको HSSC, SSC, Police, Bank, और Railway Exam के लिए पढ़ने को स्टडी मटेरियल देने का प्रयाश करुँगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *