BlogMathematics

Percentage Shortcut Tricks in Hindi for Competitive Exams PDF Download

आपके लिए [Percentage] प्रतिशत गणित ट्रिक्स हिंदी पीडीएफ में 3 तरह के सवालों को शोर्ट ट्रिक लेकर आये है जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और एग्जाम में आपका समय तो बचाए गई ही साथ में आपको सही उतर भी देगी। जिन सवालों की शोर्ट ट्रिक मै आपको करने वाला हु, इन से काफी बार एग्जाम में प्रश्न आते रहे है और आगे भी आते रहेगे चलिए percentage shortcut tricks सवाल देखते है। 

इसे पहले भी हम Percentage के सवालों की short tricks हम अपने ब्लॉग में पोस्ट कर चुके है अगर आपने वह नही देखी है तो आप उन्हें जरुर देखे आपको काफी हेल्प होगी। हम उन सभी पोस्ट का लिंक आपको इस पोस्ट के निचे देगे आप उन्हें भी जरुर सिख लेना। ट्रिक के साथ में हम आपको Percentage problems भी देते। 

percentage shortcut tricks pdf in hindi
Percentage Shortcut Tricks in Hindi for Competitive Exams PDF Download 11

P ercentage shortcut tricks for competitive exam

प्रतिशत (Percentage) से सभी competitive exam में प्रश्न पूछे जाते है| एसएससी (SSC), HSSC, रेलवे (Railway) यानि RRB, बैंक (Bank) व अन्य competitive exam. प्रतिशत (Percentage) गणित (math) का एक अकेला ऐसा टॉपिक है। जो अन्य सभी टॉपिक के साथ जुड़ा होता है चाहे आप गणित (math) के किसी भी टॉपिक को कर रहे हो प्रतिशत (Percentage) का उसमे कोई न कोई रोल आपको देखने को मिल ही जायेगा।

आप हमेशा google पर सर्च करते रहते हो percentage tricks cat, percentage tricks for tnpsc, percentage tricks for bank po, percentage calculation tricks तो दोस्त आज से सर्च करना नही बड़ेगा हम आपके लिए math के हर टॉपिक की short ट्रिक लेकर आयेगे| आइए हम Percentage short tricks in hindi में सीखते है। 

आप हमारे telegram ग्रुप को जरुर ज्वाइन कर लेना हम वहा परनई सरकारी नोकरी, gk gs, current affairs, फ्री बुक (free book download), short tricks pdf व अन्य जानकरी आपके साथ शेयर करते है। 

Percentage tricks in hindi for competitive exams

Percentage tricks 1:- एक किताब के मूल्य में पहले 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई लेकिन बाद में उस बढ़े हुवे मूल्य में  20 प्रतिशत की कमी कर दी गई किताब के मूल्य में कितनी बढ़ोतरी या कमी हुई है?

हल:- अगर आपको ऐसा सवाल कभी भी देखने को मिले जिसमे एक समान बढ़ोतरी एक समान कमी हो तो उसमे हमेशा कमी होगी यहा हमने किताब का उदाहरण लिया है और 20 को हमने बढ़ोतरी और कमी की संख्या माना है। इसकी शोर्ट ट्रिक कुछ ऐसे है।

Percentage tricks in hindi for competitive
Percentage Shortcut Tricks in Hindi for Competitive Exams PDF Download 12


Percentage tricks 2:-  किसी संख्या a को X% में x जोड़ने पर वही संख्या यानि a प्राप्त होती है?

(ऐसे सवाल या तो opstion से होते है या फिर इनका सूत्र हमे याद करना पड़ता है लेकिन इसकी एक शोर्ट ट्रिक भी है )

नोट:- आपके लिए इस टाइप का एक प्रश्न है जिसका जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देना है और जो इसका पहले व सही जवाब देगा हम उसका नाम और उसके कमेंट का स्क्रीन शोर्ट लेकर next आर्टिकल में डालेगे।

percentage shortcut tricks pdf hindi
Percentage Shortcut Tricks in Hindi for Competitive Exams PDF Download 13

Percentage tricks 3:-  एक विद्याथी को एग्जाम में पास होने के लिए 40% अंक प्राप्त करने है उसने 178 अंक लिये तथा 22 अंको से वह फेल हो गया कुल अंक कितने थे।

percentage shortcut tricks hindi pdf
Percentage Shortcut Tricks in Hindi for Competitive Exams PDF Download 14

Percentage short tricks 4:- यदि किसी वस्तु की कीमत  a रूपये से घटकर  b रूपये हो जाती है तो उस वस्तु की कीमत में प्रतिशत कमी क्या होगी ?

Percentage short tricks
Percentage Shortcut Tricks in Hindi for Competitive Exams PDF Download 15


Percentage short tricks 5:- यदि चीनी की कीमत 16 रूपये प्रति किलोग्राम से घटकर 12 रूपये प्रति किलोग्राम हो जाती है तो चीनी की कीमत में प्रतिशत कमी क्या होगी ?

Percentage short tricks example
Percentage Shortcut Tricks in Hindi for Competitive Exams PDF Download 16

Percentage short tricks 6:- जब X वस्तु को Y रूपये में खरीदकर yवस्तु को x रूपये में बेचा जाता है?

Percentage short tricks example hindi
Percentage Shortcut Tricks in Hindi for Competitive Exams PDF Download 17

Percentage short tricks 7:- एक व्यक्ति 20 रूपये में 10 किताबे खरीदकर 10 रूपये में 20 किताब बेच देता है। उसके लाभ या हानि का प्रतिशत कितना होगा।

Percentage short tricks 7
Percentage Shortcut Tricks in Hindi for Competitive Exams PDF Download 18

Percentage short tricks 8:- 12 वस्तुओ को 10 रूपये की दर से खरीदा जाता है जबकि 10 वस्तुओ को 12 रूपये की दर से बचा जाता है, तो लाभ या हानि प्रतिशत कितना होगा?

Percentage short tricks 8
Percentage Shortcut Tricks in Hindi for Competitive Exams PDF Download 19

Percentage short tricks 9:- X को Y के प्रतिशत के रूप में व्यक्त करने के लिए x/y को 100 से गुणा किया जाता है . इसको एक उदाहरण से समझते है।

उदाहरण : 20 को 80 प्रतिशत के रूप में व्यक्त करो?

हल: 20*100 भाग में 80 और इसको हल करने पर हमे जो प्राप्त होगा वो 25% होगा जो हमारा उतर होगा . एक प्रश्न आप के लिए 150 का 70 प्रतिशत कितना होगा कमेंट करना।

Percentage short tricks 10:- किसी भिन्न को प्रतिशत में बदले के लिया 100 से गुणा किया जाता है . इसको एक उदाहरण से समझते है।

उदाहरण: 4/25 को प्रतिशत के रूप में व्यक्त करो ?

हल: 4*100 भाग में 25 और इसको हल करने पर हमे जो प्राप्त होगा वो 16% होगा जो हमारा उतर होगा . एक प्रश्न आप के लिए 101/30 को प्रतिशत कितना होगा कमेंट करना।

नोट:- इसमें अगर आप को किसी प्रतिशत को भिन्न में बदलना होतो हम संख्या का प्रतिशत को हटा कर उस के निचे 100 लिख कर उको हल करेगे और भिन्न में बदल लेगे। इसको एक उदाहरण से समझते है

उदाहरण: 40% को भिन्न के रूप में व्यक्त करो ?

हल: 40/100= 2/5 यही हमारा उतर है . और इसी को हम दशमलव में भी बदल सकते है जो की 0.4 हमारा उतर होगा।

Percentage short tricks 11:- यदि किसी वस्तु की किमत a रूपये से बढकर ब रूपये हो जाती है तो इसमें प्रतिशत में जितनी बडोतरी होती है उसको हमे इस ट्रिक से आसानी से निकाल लेगे b – a /2 और भाग में 100 इस ट्रिक को हम एक उदाहरण से सीखते है

उदाहरण: एक गाव की जनसख्या 4000 से बढ़ कर 6000 हो गई .इस गाव की जनसख्या में कितने प्रतिशत बडोतरी हुई है?

हल:-

स्टेप 1: 6000 – 4000 / 4000 और भाग में 100

स्टेप 2: 2000 × 100 /4000 इसको हल करने पर हमे 50 % उतर मिलेगा जो हमारा उतर होगा। एक प्रश्न आप के लिए एक शहर की जनसख्या 19000 से बढ़ कर 34000 हो गई .इस शहर की जनसख्या में कितने प्रतिशत बडोतरी हुई है।

हम आपको Percentage के कुछ सवाल दे रहे है आप उन्हें करके  जरुर देखना और हमे कमेंट कर के जरुर बताना की आपको short tricks कैसी लगी अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट करे हम उसका भी हल आपको देगे| हम जो सवाल आपको देगे वो किसी न किसी एग्जाम में पहले आ चुके है और हो सकता है उन जैसा कोई सवाल आपके किसी एग्जाम में आपको देखने को मिल जाये। 

Percentage problems short tricks in Hindi

  1. यदि किसी संख्या के 75% में 75 जोड़ने पर वही संख्या प्राप्त हो जाये तो वह संख्या क्या होगी ?
  2. _______का 16% = 88
  3. 270 का 20% – 6=?
  4. प्रदीप अपनी महीने की  आय में  से 15% एक लोटरी में निवेश करता है, 25 प्रतिशत एक ऋण के मासिक क़िस्त पर व्यय करता है  और 40प्रतिशत खर्च करने के लिए अलग से रख लेता है व बचे हुवे 4800 रूपये को वह सेव करता है उसकी कुल मासिक आय कितनी है?
  5. एक क्लास में 30 प्रतिशत छात्र इंग्लिश को पढ़ते है और 20 प्रतिशत छात्र hindi भाषा को पढ़ते है लेकिन शेष बचे हुवे छात्र दो भाषाओ को पढ़ते है| एक छात्र य्द्र्चाता चुन लिया जाता है क्या सम्भावना  है की वह छात्र hindi और इंग्लिश दोनों भाषाओ  को पढ़ता है?
  6. एक शहर की जनसख्या 176400 है इसमें 5 प्रतिशत वार्षिक दर से जनसंख्या में वृद्धि होती है 3 साल बाद जनसख्या कितनी होगी?
  7. एक मशीन 120000 में खरीदी गई इसका 10प्रतिशत वार्षिक दर से मूल्य कम होता रहता है 2 साल के बाद इसका मूल्य कितना होगा?
  8. 365 का 36% + 56.2 का ?% = 156.69
  9. आधे घंटे का 1 मिनट 10 सेकंड कोण सा पतिशत है ?
  10. 40% एल्कोहल के 5 लिटर विलयन में 1 लिटर पानी डालने पर नये विलयन की मात्रा कितनी है?
  11. 14 वस्तुओ को 12 रूपये की दर से खरीदा जाता है जबकि 12 वस्तुओ को 14 रूपये की दर से बचा जाता है तो लाभ या हानि प्रतिशत कितना होगा?
  12. 25 सबों को 20 रूपये की दर से खरीदा जाता है जबकि 20 सेबो को 25 रूपये की दर से बचा जाता है तो लाभ या हानि प्रतिशत कितना होगा?
  13. एक व्यक्ति 20 रूपये में 15 जुत्ते खरीदकर 15 रूपये में 20 जूते बेच देता है | उसके लाभ या हानि का प्रतिशत कितना होगा?
  14. 999999 का 9 प्रतिशत क्या होगा?
  15. एक व्यापरी ने 15 के 6 की दर से अनार खरीदे और 12 के 4 की दर से बेचे हो तो उसका  कुल लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात किजिए?
  16. यदि चीनी की कीमत 20 रूपये प्रति किलोग्राम से घटकर 15 रूपये प्रति किलोग्राम हो जाती है तो चीनी की कीमत में प्रतिशत कमी क्या होगी ?
  17. चीनी की कीमत में 10% की कमी होने पर इसकी खपत में कितने प्रतिशत वृद्धि करनी होगी की इस मद में खर्चे पर कोई परिवर्तन नही हो? (यह प्रश्न ssc 2013 में आ चूका है?
  18. प्रदीप के वेतन में 20 प्रतिशत वृद्धि हुई है लेकिन कुछ दिन बाद उस बढ़े हुवे वेतन में 20 की कमी हुई तो प्रदीप को लाभ या हानि हुवा है ?
  19. चाय के मूल्य में 10% कमी होने पर 270 रूपये में अब 250ग्राम चाय ज्यादा मिलती है चाय का पहले वाला और नया मूल्य क्या है ?
  20. ? का 52 प्रतिशत (%) = 182 होगा?
  21. 5 : 4 = ?
  22. 22.5% = ?
  23. किसी शहर की जनसख्या वर्तमान में 8500 है अगर पहले साल इस शहर की जनसख्या में 20% वृद्धि हो और दुसरे साल में 25% वृद्धि हो तो 2 साल के बाद शहर की जनसख्या कितनी होगी? (महत्वपूर्ण प्रश्न)
  24. एक क्लास रूम में लड़को की संख्या लड़कियों से 16% अधिक है क्लास रूम में लड़को की संख्या का लड़कियों की संख्या से अनुपात कितना होगा?
  25. किसी गोले की त्रिज्या में 40 प्रतिशत (%) कमी करने पर इसके प्रष्ट के क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की कमी होगी?

Percentage shortcut tricks pdf in hindi

NamePercentage shortcut tricks pdf in hindi
Size1.2MB
Authorexamtyari.xyz
Downloads999+
File TypePDF
    Avatar of Pardeep

    Pardeep

    मेरा नाम प्रदीप है। इस ब्लॉग पर आपको HSSC, SSC, Police, Bank, और Railway Exam के लिए पढ़ने को स्टडी मटेरियल देने का प्रयाश करुँगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *