-->

Percentage shortcut tricks in hindi for competitive exams

हेल्लो दोस्त आपका स्वागत है आपके अपने ब्लॉग जिसका नाम है Haryanagk24|

हेल्लो दोस्त आज हम आपके लिए प्रतिशत (Percentage) के 3 तरह के सवालों को शोर्ट ट्रिक लेकर आये है जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और एग्जाम में आपका समय तो बचाए गई ही साथ में आपको सही उतर भी देगी जिन सवालों की शोर्ट ट्रिक मै आपको करने वाला हु इन से काफी बार एग्जाम में प्रश्न आते रहे है और आगे भी आते रहेगे चलिए सवाल देखते है|

Percentage tricks for competitive exam 2019

नोट:- इसे पहले भी हम Percentage के सवालों की short tricks हम अपने ब्लॉग में पोस्ट कर चुके है अगर आपने वह नही देखी है तो आप उन्हें जरुर देखे आपको काफी हेल्प होगी| हम उन सभी पोस्ट का लिंक आपको इस पोस्ट के निचे देगे आप उन्हें भी जरुर सिख लेना| ट्रिक के साथ में हम आपको Percentage problems भी देते|

प्रतिशत (Percentage) से सभी competitive exam में प्रश्न पूछे जाते है| एसएससी (SSC), HSSC, रेलवे (Railway) यानि RRB, बैंक (Bank) व अन्य competitive exam. प्रतिशत (Percentage) गणित (math) का एक अकेला ऐसा टॉपिक है जो अन्य सभी टॉपिक के साथ जुड़ा होता है चाहे आप गणित (math) के किसी भी टॉपिक को कर रहे हो प्रतिशत (Percentage) का उसमे कोई न कोई रोल आपको देखने को मिल ही जायेगा और आप हमेशा google पर सर्च करते रहते हो percentage tricks cat, percentage tricks for tnpsc, percentage tricks for bank po, percentage calculation tricks तो दोस्त आज से सर्च करना नही बड़ेगा हम आपके लिए math के हर टॉपिक की short ट्रिक लेकर आयेगे| आइए हम Percentage short tricks in hindi में सीखते है|

आप हमारे telegram ग्रुप को जरुर ज्वाइन कर लेना हम वहा परनई सरकारी नोकरी, gk gs, current affairs, फ्री बुक (free book download), short tricks pdf व अन्य जानकरी आपके साथ शेयर करते है|

Percentage tricks in hindi for competitive exams

Percentage tricks 1:- एक किताब के मूल्य में पहले 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई लेकिन बाद में उस बढ़े हुवे मूल्य में  20 प्रतिशत की कमी कर दी गई किताब के मूल्य में कितनी बढ़ोतरी या कमी हुई है ?

हल:- अगर आपको ऐसा सवाल कभी भी देखने को मिले जिसमे एक समान बढ़ोतरी एक समान कमी हो तो उसमे हमेशा कमी होगी यहा हमने किताब का उदाहरण लिया है और 20 को हमने बढ़ोतरी और कमी की संख्या माना है | इसकी शोर्ट ट्रिक कुछ ऐसे है|
percentage-shortcut-tricks-in-hindi-for-competitive-exams
percentage-shortcut-tricks-in-hindi-for-competitive-exams


Percentage tricks 2:-  किसी संख्या a को X% में x जोड़ने पर वही संख्या यानि a प्राप्त होती है ?
(ऐसे सवाल या तो opstion से होते है या फिर इनका सूत्र हमे याद करना पड़ता है लेकिन इसकी एक शोर्ट ट्रिक भी है )

नोट:- आपके लिए इस टाइप का एक प्रश्न है जिसका जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देना है | और जो इसका पहले व सही जवाब देगा हम उसका नाम और उसके कमेंट का स्क्रीन शोर्ट लेकर next आर्टिकल में डालेगे | बेस्ट ऑफ लक आपको
percentage-shortcut-tricks-in-hindi-for-competitive-exams
percentage-shortcut-tricks-in-hindi-for-competitive-exams

Percentage tricks 3:-  एक विद्याथी को एग्जाम में पास होने के लिए 40% अंक प्राप्त करने है उसने 178 अंक लिये तथा 22 अंको से वह फेल हो गया कुल अंक कितने थे |
percentage-shortcut-tricks-in-hindi-for-competitive-exams
percentage-shortcut-tricks-in-Hindi-for-competitive-exams
Percentage shortcut tricks in Hindi for competitive exams other posts

Percentage-problems-tricks-and-shortcuts (Part-3)
Percentage-short-tricks-in-hindi-2019 (Part-2)
Parcentage-tricks.(Part-1)

Percentage problems


दोस्त हम आपको Percentage के कुछ सवाल दे रहे है आप उन्हें करके  जरुर देखना और हमे कमेंट कर के जरुर बताना की आपको short tricks कैसी लगी अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट करे हम उसका भी हल आपको देगे| हम जो सवाल आपको देगे वो किसी न किसी एग्जाम में पहले आ चुके है और हो सकता है उन जैसा कोई सवाल आपके किसी एग्जाम में आपको देखने को मिल जाये\

Percentage problems 1:- यदि किसी संख्या के 75% में 75 जोड़ने पर वही संख्या प्राप्त हो जाये तो वह संख्या क्या होगी ?

2. _______का 16% = 88

3. 270 का 20% - 6=?

4. प्रदीप अपनी महीने की  आय में  से 15% एक लोटरी में निवेश करता है, 25 प्रतिशत एक ऋण के मासिक क़िस्त पर व्यय करता है  और 40प्रतिशत खर्च करने के लिए अलग से रख लेता है व बचे हुवे 4800 रूपये को वह सेव करता है उसकी कुल मासिक आय कितनी है?

Percentage problems 5:- एक क्लास में 30 प्रतिशत छात्र इंग्लिश को पढ़ते है और 20 प्रतिशत छात्र hindi भाषा को पढ़ते है लेकिन शेष बचे हुवे छात्र दो भाषाओ को पढ़ते है| एक छात्र य्द्र्चाता चुन लिया जाता है क्या सम्भावना  है की वह छात्र hindi और इंग्लिश दोनों भाषाओ  को पढ़ता है?

Percentage problems 6:- एक शहर की जनसख्या 176400 है इसमें 5 प्रतिशत वार्षिक दर से जनसंख्या में वृद्धि होती है 3 साल बाद जनसख्या कितनी होगी?

Percentage problems 7:- एक मशीन 120000 में खरीदी गई इसका 10प्रतिशत वार्षिक दर से मूल्य कम होता रहता है 2 साल के बाद इसका मूल्य कितना होगा?

Percentage problems 8:- 365 का 36% + 56.2 का ?% = 156.69

Percentage problems 9:- आधे घंटे का 1 मिनट 10 सेकंड कोण सा पतिशत है ?

Percentage problems 10:- 40% एल्कोहल के 5 लिटर विलयन में 1 लिटर पानी डालने पर नये विलयन की मात्रा कितनी है ?