Science QuizBlogPDF

विज्ञान के सभी तत्व के रासायनिक सूत्र pdf download

विज्ञान के सभी सूत्र: Chemical formula of all element of science बताने वाले है साथ में इनसे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भी हम आपको देगे जो आपके ज्ञान को और अधिक करेगे। आप इन्हें अपनी नोवी और 10वी कक्षा में पढ़ भी चुके ह। अगर आपने इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ा होगा तो आप इन्हें अभी बहुत जल्दी से याद कर लेगे।

अभी तक इस Periodic table में 118 तत्व (elements) है जिनमे से हम आपको सभी महत्वपूर्ण तत्व के बताने वाले है वैसे सभी तत्व के नाम व रासायनिक नाम और रासयनिक सूत्र को आप Periodic table से याद पढ़ सकते है। लेकिन उसमे आपको महत्वपूर्ण के साथ उन्हें भी याद करना पड़ेगा जो एग्जाम के लिए आवश्यक है। हम कुछ ठोस तत्व के रासयनिक सूत्र से शुरु करेगे जिन्हें हम अपने दैनिक जीवन में प्रयोग भी कर रहे है:

विज्ञान के सभी सूत्र (Science ke formula)

कैल्सियम कार्बोनेट — CaCO₃ इसे हमारे चाक  बनाये जाते है जिन्हें हम अपने स्कूल कॉलेज में बोर्ड पर लिखने के लिए प्रयोग करते है।

ग्लूकोज — C6H₁₂O6 यह अंगूर के रस से हमे प्राप्त होता है इसका एक उदाहरण ग्लूकोन डी है।

एल्कोहल (एथिल) — C₂H5OH

पोटेशियम हाईड्राक्साईड — KOH कास्टिक पोटाश के नाम से भी इसे जाना जाता है।

सोडियम बाईकार्बोनेट — NaHCO₃ खाने का सोडा के नाम से भी जाना जाता है जिसे हम मीठा सोडा भी कहते है।

कैल्सियम आक्साईड — CaO चूना के नाम से भी जानते है अगर इसमें पानी मिला दिया जाये तो हमे बुझा हुवा चुना प्राप्त होता है जिसे हम सफेदी कहते है।

कैल्सियम हाईड्राक्साईड — Ca(OH)₂ बुझा हुवा चूना आगया याद

जिप्सम — कैल्सियम सल्फेट — CaSO₄.2H₂O

ट्राई नाईट्रो टालीन — C6H₂CH₃(NO₂)₃ टी.एन.टी. के नाम से भी जाना जाता है।

सोडियम कार्बोनेट — Na₂CO₃ धोने का सोडा के नाम से भी जाना जाता है जिसे हम सरप कहते है अरे यार वही वासिग पाउडर निरमा

कॉपर सल्फेट — CuSO₄ आज कल इसे नीला थोथा के नाम से जाना जाता है

अमोनियम क्लोराईड — NH₄Cl

पोटैसियम एलुमिनियम सल्फेट — K₂SO₄Al₂(SO₄)₃.24H₂O फिटकरी के नाम से जाना जाता है अगर आपके पीछे के दातो में कीड़ा लगा है तो चीनी के दाने जितनी फिटकरी उस दन्त पर रख लो।

स्टार्च — C6H10O5

नाइट्रस आक्साईड — N₂O लाफिंग गैस के नाम से भी जाना जाता है यह गैस अगर खुली होगी तो चाहे कोई कितना ही रोने दोने वाला इन्सान हो हसने लगेगा और वह हस्ते हस्ते मर भी सकता है।

पोटैसियम परमैगनेट — KMnO₄ लाल दवाई जिस से हम अपने पिने के पानी को साफ करते है।

लैड परआक्साईड — Pb₃O₄ लाल सिंदूर के नाम से भी जाना जाता है जिसे स्त्री अपनी माग में बरती है।

ठोस कार्बन-डाई-आक्साईड — CO₂ शुष्क बर्फ के नाम से भी जाना जाता है|पोटैसियम नाइट्रेट — KNO₃ शोरा के नाम से भी जाना जाता है।

एसिटिक एसिड का तनु घोल — CH₃COOH सिरका के नाम से भी जाना जाता है।

बोरेक्स — Na₂B₄O7.10H₂O

मैथिल एल्कोहल — CH₃OH

सिलिका एलुमिनियम आक्साईड — Al₂O₃2SiO₂.2H₂O

फैरिक सल्फेट — Fe₂(SO₄) अब हम गैसों रासायनिक सूत्र को जानते है।

आक्सीजन—O₂ जिससे हम जीवत है।

नाइट्रोजन—N₂ जिससे वनस्पति जीवत है। अरे यार वो भी तो सास लेते है।

हाइड्रोजन—H₂ यह सूर्य हाइड्रोजन—H₂ और हीलियम का गोला ही तो है और आज कल हम हाइड्रोजन बम भी तो बनावा हैं।

कार्बन डाइऑक्साइड—CO₂

कार्बन मोनोआक्साइड—CO सबसे जहरीली गैस है या

सल्फर डाइऑक्साइड—SO₂

नाइट्रोजन डाइऑक्साइड—NO₂

नाइट्रोजन मोनोऑक्साइड (नाइट्रिक ऑक्साइड) — NO

डाईनाइट्रोजन ऑक्साइड (नाइट्रस ऑक्साइड) — N₂O

क्लोरीन — Cl₂

हाइड्रोजन क्लोराइड—HCl

अमोनिया — NH₃ अम्ल

हाइड्रोक्लोरिक एसिड — HCl

सल्फ्यूरिक एसिड — H₂SO₄

नाइट्रिक एसिड — HNO₃

फॉस्फोरिक एसिड — H₃PO₄

कार्बोनिक एसिड — H₂CO₃ क्षार

सोडियम हाइड्राक्साइड—NaOH

पोटेशियम हाइड्राक्साइड—KOH

कैल्शियम हाइड्राक्साइड—Ca(OH)₂ लवण

सोडियम क्लोराइड—NaCl

कार्बोनेट सोडियम—Na₂CO₃

कैल्शियम कार्बोनेट — CaCO₃

कैल्शियम सल्फेट — CaSO₄

अमोनियम सल्फेट — (NH₄)₂SO₄

नाइट्रेट पोटेशियम—KNO₃

विज्ञान के सभी तत्वों के नाम और सूत्र pdf download

NameScience ke formula pdf
Size45kb
Authorexamtyari.xyz
Downloads17+
File TypePDF
CategoryScience
Avatar of Pardeep

Pardeep

मेरा नाम प्रदीप है। इस ब्लॉग पर आपको HSSC, SSC, Police, Bank, और Railway Exam के लिए पढ़ने को स्टडी मटेरियल देने का प्रयाश करुँगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *