Computer QuizPDF

Computer Mock Test In Hindi pdf

आप Computer Mock Test in Hindi pdf खोज रहे है। तो आप सही जगह पर आए है हम आपको यहां पर Computer Mock Test in Hindi देंगे। जिन्हे आप ऑनलाइन डेली दे सकते है| अगर आप Computer Mock Test in Hindi pdf लेना चाहते है, तो निचे कमेंट करें।

हम आपको Computer Mock Test in Hindi pdf  भी download कराएगे, जो Haryana Cet Exam, Haryana Police, Group D and C, SSC अन्य competitive exams के लिए बहुत ही जरूर टॉपिक बन गया है।

Computer Mock Test in Hindi pdf
Computer Mock Test In Hindi pdf 3

Computer Mock Test in Hindi pdf


प्रश्‍न 1- किसे कम्‍प्‍यूटर का पितामह कहा जाता है।

उत्‍तर – चार्ल्‍स बैबेज को ।

प्रश्‍न 2- सर्वप्रथम आधुनिक कम्‍प्‍यूटर की खोज कब हुई ।

उत्‍तर – 1946 में ।

प्रश्‍न 3- विश्‍व का सर्वाधिक कम्‍प्‍यूटरों वाला देश कौन सा है।

उत्‍तर – संयुक्‍त राष्‍ट्र अमेरिका ।

प्रश्‍न 4- कम्‍प्‍यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है।

उत्‍तर – 2 दिसम्‍बर को ।

प्रश्‍न 5- कम्‍प्‍यूटर के सन्‍दर्भ में A.L.U का तात्‍पर्य है।

उत्‍तर – अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट ।

प्रश्‍न 6- भारत में प्रथम व्‍यावसायिक कम्‍प्‍यूटर कहां स्‍थापति किया गया था।

उत्‍तर – मुम्‍बई में ।

प्रश्‍न 7- चार्ल्‍स बैंबेज द्वारा निर्मित एनालिटिकल इंजन किस किस्‍म का कम्‍प्‍यूटर था ।

उत्‍तर – मेकैनिकल ।

प्रश्‍न 8- विश्‍व का प्रथम सुपर कम्‍प्‍यूटर का निर्माण किस कम्‍प्‍ानी ने किया ।

उत्‍तर – सीआरसी ने ।

प्रश्‍न 9- डिजिटल कम्‍प्‍यूटर कौन से देश में विकसित किया गया ।

उत्‍तर – U.S.A में ।

प्रश्‍न 10- आई बी एम का पूरा नाम क्‍या है।

उत्‍तर – इंटरनेशनल बिजनेस मशीन ।

प्रश्‍न 11- बारकोड प्रणाली के सन्दर्भ में क्यूआर का अर्थ क्या’ है।

उत्‍तर – क्विक रिस्पांस कोड ।

प्रश्‍न 12- ऑपरेटिंग सिस्टम शब्दवलियों में, शब्द वीएफएस (VFS) किसका संक्षिप्त नाम है।

उत्‍तर – वर्चुअल फाइल सिस्टम ।

प्रश्‍न 13- आई बी एम मेनफ्रेम पर उपयोग की जाने वाली स्क्रिप्टिंग भाषा जेसीएल का पूर्ण रूप क्या है।

उत्‍तर – जॉब कंट्रोल लैंग्वेज ।

प्रश्‍न 14- विंडोज ओ. एस. में टास्क मैनेजर यूटिलिटी को कौन से कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग करके खोला जा सकता है।

उत्‍तर – CTRL + ALT + DEL ।

प्रश्‍न 15- नेटवर्क शब्दावली में, डीएचसीपी (DHCP) का पूर्ण रूप है।

उत्‍तर – डायनामिक होस्ट कॉन्फिगरेशन प्रोटोकॉल ।

प्रश्‍न 16- वह कौन सा कम्यू्टर प्रोग्राम है जो कम्यूटर उपयोग में न होने की स्थिति में स्क्रीन को ब्लैन्क कर देता है या गतिशील छवियों या पैटर्न से भर देता है।

उत्‍तर – स्क्रीन सेवर ।

प्रश्‍न 17- कम्यूटर थ्रेट्स शब्दावलियों में, कम्यूटर कीबोर्ड पर दवाई गयी कुंजियों को रिकॉर्ड करने की गतिविधि को किस रूप में जाना जाता है।

उत्‍तर – कीबोर्ड कैप्चरिंग ।

प्रश्‍न 18- अमुद्रित डिजिटल दस्तावेज फाइल को अक्सर किस रूप में जाना जाता है।

उत्‍तर – सॉफ्ट कॉपी ।

प्रश्‍न 19- विंडोज ओ. एस. में ‘’ WINDOWS LOGO + L ‘’ की बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग होता है।

उत्‍तर – कम्यूजटर को लॉक कर देगा ।

प्रश्‍न 20- ब्लिंकिंग प्वॉइंट जो टेक्ट में आपकी स्थिति को दर्शाता है , उसे क्या कहते है।

उत्‍तर – कर्सर ।

पुस्तक का नाम Computer mock test in hindi pdf
पुस्तक का लेखकexamtyari.xyz
पुस्तक की भाषा हिन्दी
पुस्तक का आकार894kb
Total Pages in Ebook10 Pages
पुस्तक की श्रेणी (Category of Book)Computer Quiz
Avatar of Pardeep

Pardeep

मेरा नाम प्रदीप है। इस ब्लॉग पर आपको HSSC, SSC, Police, Bank, और Railway Exam के लिए पढ़ने को स्टडी मटेरियल देने का प्रयाश करुँगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *