अब आपको हमारी वेबसाइट पर हर दिन के mcq current affairs पढ़ने को मिलेंगे| आज हम आपको 30 December का Daily Current Affairs In Hindi Objective Question Answer 2021 दे रहे है| Show Ans पर क्लिक करके आप Answer देख सभी करंट अफेयर्स के प्रश्नों का|
अगर आपने हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नही किया है तो अभी करे| निचे आपको लिंक मिल जाएगा|
30 December Daily Current Affairs In Hindi Objective Question Answer 2021
30 December Current Affairs Hindi Quiz : Exam Tyari Digital SEO life प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडीडेट और अध्यापकों के लिए हर दिन का करेंट अफेयर्स क्विज लेकर आता रहता है. आज 30 दिसम्बर के करेंट अफेयर्स क्विज में आपको सभी एग्जामिनेशन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उतर पढने को मिलेगे जिन से सीधा ही प्रश्न आपके एग्जाम में आ सकता है|
30 December Current Affairs Hindi Quiz
1. उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर निम्न में से क्या रखने की घोषणा की है?
a. वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन
b. मनु रेलवे स्टेशन
c. मणिकर्णिका रेलवे स्टेशन
d. भागीरथीबाई रेलवे स्टेशन
a. वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है. अब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन रख दिया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के नाम परिवर्तित करने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद शासनादेश जारी कर दिया गया है. सरकार की तरफ ये तर्क दिया जा रहा है कि स्टेशन का नाम बदलने से भी क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ सकती हैं. बुंदेलखंड इलाके में भी इसका लाभ देखने को मिल सकता है.
2. भारतीय सेना ने हाल ही में किस राज्य के महू में ‘क्वांटम प्रयोगशाला’ की स्थापना की?
a. तमिलनाडु
b. असम
c. मध्य प्रदेश
d. कर्नाटक
c. मध्य प्रदेश
भारतीय सेना ने हाल ही में मध्य प्रदेश के महू में ‘क्वांटम प्रयोगशाला’ की स्थापना की, जो उभरते हुए टेक्नोलॉजी डोमेन में स्थिर और महत्वपूर्ण प्रगति को उजागर करती है. इस क्वांटम प्रयोगशाला की स्थापना राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) की सहायता से की गई है. यह प्रमुख विकासशील क्षेत्र में अनुसंधान और प्रशिक्षण का नेतृत्व करने के उद्देश्य से महू में मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (MCTE) में स्थापित किया गया है.
3. उत्तर प्रदेश राज्य के नए मुख्य सचिव के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. राहुल सचदेवा
b. दुर्गाशंकर मिश्रा
c. मोहन अग्रवाल
d. प्रकाश अग्निहोत्री
b. दुर्गाशंकर मिश्रा
उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने काम संभाल लिया है. दुर्गा शंकर मिश्रा 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. इतना ही नहीं मिश्रा दिल्ली मेट्रो के चेयरमैन भी हैं. मिश्रा ने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न सिडनी से एमबीए किया है. इतना ही नहीं मिश्रा केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार में कई अहम पदों पर भी रहे हैं.
4. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् की तरफ से जारी अटल नवाचार रैंकिंग 2021 में किस आईआईटी संस्थान को लगातार तीसरी बार शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
a. आईआईटी दिल्ली
b. आईआईटी कानपुर
c. आईआईटी खड़गपुर
d. आईआईटी मद्रास
d. आईआईटी मद्रास
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने अटल नवाचार रैंकिंग (ARIIA) 2021 जारी कर दी है. इसमें आईआईटी मद्रास ने लगातार तीसरी बार शीष स्थान हासिल किया है. जबकि, आईआईटी बॉम्बे को दूसरा और आईआईटी दिल्ली को तीसरा स्थान हासिल हुआ है. नवाचार और एंटरप्रेन्योरशिप को बढावा देने वाली इस रैंकिंग के टॉप-10 केंद्रीय संस्थानों में से 7 आईआईटी और आईआईएससी शामिल हैं.
5. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के महानिदेशक संजय अरोड़ा को निम्न में से किस विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
a. सशस्त्र सीमा बल
b. सीमा सुरक्षा बल
c. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
d. राष्ट्रीय जांच एजेंसी
a. सशस्त्र सीमा बल
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के महानिदेशक संजय अरोड़ा को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. एसएसबी के प्रमुख कुमार राजेश चंद्र 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. बिहार कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी चंद्र ने जनवरी, 2019 में सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) के महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला था.
6. भारत और किस देश की सरकार ने हाल ही में सभी पात्र यात्रियों को दोनों देशों के बीच यात्रा करने की अनुमति देने के लिए एक एयर बबल समझौते को अंतिम रूप दिया है?
a. पाकिस्तान
b. बांग्लादेश
c. चीन
d. सऊदी अरब
d. सऊदी अरब
भारत सरकार और सऊदी अरब सरकार ने सभी पात्र यात्रियों को दोनों देशों के बीच यात्रा करने की अनुमति देने के लिए एक एयर बबल समझौते को अंतिम रूप दिया है. एयर बबल समझौता दोनों देशों के बीच 01 जनवरी, 2022 से उड़ानों की अनुमति देगा. एयर बबल समझौता दो देशों के बीच अस्थायी व्यवस्था है. इस तरह की व्यवस्था का उद्देश्य वाणिज्यिक यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करना है, अगर नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित हैं.
7. निम्न में से किस राज्य में विवादित कानून AFSPA को अगले छह महीने (जून 2022) तक के लिए बढ़ा दिया गया है?
a. असम
b. मणिपुर
c. मिजोरम
d. नगालैंड
d. नगालैंड
नगालैंड में विवादास्पद सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून (AFSPA) को छह महीनों के लिए और बढ़ा दिया गया है. यह कानून सुरक्षाबलों को व्यापक अधिकार देता है. AFSPA की मियाद को ऐसे समय बढ़ाया गया है जब 4 दिसंबर को उग्रवाद विरोध अभियान के दौरान 'गलती' से आम नागरिकों की मौत के मामले में आर्मी कोर्ट ऑफ इंक्वायरी कर रही है. AFSPA (सशस्त्र सेना विशेषाधिकार कानून) सशस्त्र सेना विशेषाधिकार कानून (AFSPA) की जरूरत उपद्रवग्रस्त पूर्वोत्तर में सेना को कार्यवाही में मदद के लिए 11 सितंबर 1958 को पारित किया गया था.
8. हाल ही में बॉलीवुड के किस प्रसिद्ध फिल्म निर्माता का निधन हो गया है?
a. सलीम खान
b. विजय गलानी
c. कबीर खान
d. राम गोपाल वर्मा
b. विजय गलानी
बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर विजय गलानी (Vijay Galani) का निधन हो गया है. 50 साल की उम्र में उन्होंने लंदन के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. विजय गलानी बीते काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे और लंदन में अपना इलाज करा रहे थे. प्रोड्यूसर विजय गलानी सलमान खान, अक्षय कुमार सहित बॉलीवुड के कई दिग्गज निर्माताओं और सितारों संग काम किया है. उन्होंने गोविंदा, मनीषा कोईराला की फिल्म 'अचानक' को भी प्रोड्यूस किया है.