आज इस आर्टिकल में हम आपको Computer Gk के टोपिक Storage Devices के Quiz In Hindi देने वाले है| इसे पहले हमने कंप्यूटर के इतिहास, इनपुट आउटपुट डिवाइस के सभी के क्विज आपको दे चुके है| उन्हें आप साईट में केटेगरी में जाकर कंप्यूटर में पढ़ सकते है| जल्दी अपडेट पाने के लिए आपको हमारे telegram ग्रुप को जरुर ज्वाइन करना चाहिए| जिसका लिंक आपको उपर मिलेगा| हम ने Computer Gk Storage Devices Quiz In Hindi आपके लिए HSSC Cet Exam, SSC, Bank, Delhi और Haryana Police Exam को ध्यान में रखते हुवे बना रहे है| तो आप इन्हें जरुर ध्यानपूर्वक पढ़े|
Computer Gk Storage Devices Quiz In Hindi |
Top Computer Gk Storage Devices Quiz In Hindi
1. रियूजेबल ऑप्टिकल स्टोरेज का टिपिकली एक्रोनिम ......होगा।
(a) CD
(b) CD-RW
(c) DVD
(d) ROM
(e) इनमें से कोई नहीं
(b) CD-RW
2. बिजली बंद कर दिए जाने के बाद जो स्टोरेज अपना डाटा रखती है उसे........कहते हैं।
(a) बोलैटाइल स्टोरेज
(b) नॉन-बोलैटाइल स्टोरेज
(c) सीक्वैशियल स्टोरेज
(d) डाइरेक्ट स्टोरेज
(e) इनमें से कोई नहीं
(b) नॉन-बोलैटाइल स्टोरेज
3. कंप्यूटर डाटा गैदर करते हैं इसका अर्थ है कि वे यूजर को डाटा ........करने देते हैं।
(a) प्रेजेन्ट
(b) इनपुट
(c) आउटपुट
(d) स्टोर
(e) इनमें से कोई नहीं
(d) स्टोर
4. ........ एक प्रकार की स्थायी मैमरी है जो स्टार्टअप के लिए जरूरी उन सभी इन्स्ट्रक्शन्स को होल्ड करती है और पावर बंद करने पर यह इरेज नहीं होती है?
(a) नेटवर्क इंटरफेस कार्ड (NIC)
(b) CPU
(c) RAM
(d) ROM
(e) इनमें से कोई नहीं
(d) ROM
5. सेकंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(a) कानफिगरेशन
(b) डाउनलोड
(c) स्टोरेज
(d) अपलोड
(e) इनस्टॉलेशन
(e) इनस्टॉलेशन
6. आपके कंप्यूटर में निम्नलिखित में से कौन-सा मेमरी दर्शाता है?
(a) RAM
(b) DSL
(c) USB
(d) LAN
(e) CPU
(a) RAM
7. जब PC पर किसी डाक्यूमेन्ट पर कार्य करते हैं, तब डाक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है(a) RAM
(a) RAM
(b) ROM
(c) CPU
(d) फ्लैश मेमरी
(e) CD-ROM
(a) RAM
8. ऐसे ऐप्लिकेशन्स के लिए मैग्नेटिक टेप प्रेक्टिकल नहीं है जिनमें डाटा शीघ्र रिकाल किया जाना है, क्योंकि टेप......
(a) रैडम एक्सेट मीडियम
(b) सिक्वेंशियल एक्सेस मीडियम
(c) रीड-ओन्ली मीडियम
(d) फ्रेजाइल और आसानी डैमेज्ड
(e) महंगा स्टोरेज मीडियम
(b) सिक्वेंशियल एक्सेस मीडियम
9. कम्प्यूटर में कितने प्रकार की मेमोरी पायी जाती है?
(a) चार
(b) आठ
(c) एक
(d) दो
(e) तीन
(d) दो
10. कम्प्यूटर के स्टोरेज डिवाइस हैं?
(a) ALU
(b) कंट्रोल का संकलन
(c) Ram
(d) माउस
(e) इनमें से कोई नहीं
(c) Ram
11. कम्प्यूटर के जिस भाग में डाटा एवं प्रोग्राम रखे जाते हैं, उसे क्या कहते हैं ?
(a) प्रासेसर
(b) मेमोरी
(c) सॉफ्टवेयर
(d) हार्डवेयर
(e) इनमें से कोई नहीं
(b) मेमोरी
12. कम्प्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती है ?
(a) भीतरी
(b) बाहरी
(d) सहायक
(c) 1 तथा 2 दोनों
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) भीतरी
13. फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है?
(a) इंटरनल तात
(b) एक्सटर्नल
(c) वोलाटाइल
(d) 1 एवं 2
(e) इनमें से कोई नहीं
(b) एक्सटर्नल
14. निम्न में कौन सत्य है?
(a) CD-Rom ड्राइव एक्सपेंशन स्लॉट्स में लगाये जाते हैं।
(b) फ्लैश में प्रोग्राम स्थायी होते हैं।
(c) Rom में प्रोग्राम स्थायी होते हैं।
(d) CD-Rom में प्रोग्राम दुबारा लिखे जा सकते हैं।
(e) इनमें से कोई नहीं
(c) Rom में प्रोग्राम स्थायी होते हैं।
15. रैन्डम एक्सेस मेमोरी निम्नांकित में से किसे कहा जाता है ?
(a) रैम
(b) रोम
(c) पी-रोम
(d) उपर्युक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) रैम
16. कंप्यूटर बंद होने पर_____के कंटेंट्स निकल जाते हैं।
(a) स्टोरेज
(b) इनपुट
(c) आउटपुट
(d) मैमरी
(e) इनमें से कोई नहीं
(d) मैमरी
17. कम्प्यूटर में स्थायी मेमोरी के लिए किन वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है ?
(a) फ्लॉपी डिस्क
(b) टेप-चुम्बकीय
(c) हाई डिस्क
(d) ऑप्टिकल डिस्क
(e) ये सभी
(e) ये सभी
18. RAM (रम) किस प्रकार की मेमोरी है?
(a) बाहरी
(b) सहायक
(c) भीतरी
(d) मुख्य
(e) इनमें से कोई नहीं
(d) मुख्य
19. सुपर कम्प्यूटर के प्लॉपी की क्षमता क्या है ?
(a) 400M
(b) 500M
(c) 600M
(d) 700M
(e) इनमें से कोई नहीं
(b) 500M
20. हार्ड डिस्क ड्राइव्स को स्टोरेज माना जाता है।
(a) फ्लैश
(b) नॉनवोलाटाइल
(c) टेम्पररि
(d) नॉनपरमानेन्ट
(e) इनमें से कोई नहीं
(b) नॉनवोलाटाइल
21. निम्नांकित में से कौन कम्प्यूटर का बिल्ट इन मेमोरी है?
(a) EROM
(b) ROM
(c) RAM
(d) PROM
(e) EREM
(b) ROM
22. फ्लैश क्या है?
(a) सॉफ्टवेयर
(b) हॉर्डवेयर
(c) ROM
(d) RAM
(e) इनमें से कोई नहीं
(d) RAM
23. निम्न में से कौन RAM नहीं है?
(a) FLASH
(b) DRAM (Dynamic Ram)
(c) SRAM (Static Ram)
(d) PRAM
(e) इनमें से कोई नहीं
(d) PRAM
24. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवायसों का उपयोग किया जाता है ?
(a) Cache
(b) Flash
(c) Rom
(d) Buffer
(e) इनमें से कोई नहीं
(b) Flash
25. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है ?
(a) प्राइमरी
(c) ऑक्जिलरी
(d) वर्चुअल
(e) इनमें से कोई नहीं
(b) सेकेंडरी
(a) प्राइमरी
26. कम्प्यूटर शब्दकोष में CD अक्षरों का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
(a) कॉम्पेक्ट डिस्क
(b) कम्प्रेस्ड डिस्क
(c) कम्प्यूटराइज्ड डाटा
(d) कम्प्रेस्ड डाटा
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) कॉम्पेक्ट डिस्क
27. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है ?
(a) डिस्क
(b) रैम
(c) फ्लापी
(d) सी० डी०
(e) इनमें से कोई नहीं
(b) रैम
28. सी० डी० को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) ऑब्जेक्ट डिस्क
(b) प्रोजेक्ट डिस्क
(c) ऑप्टिकल डिस्क
(d) उपर्युक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
(c) ऑप्टिकल डिस्क
29. सी० डी० किस प्रकार की मेमोरी है?
(a) भीतरी
(b) बाहरी
(c) सहायक
(d) 1 तथा 2 दोनों
(e) इनमें से कोई नहीं
(c) सहायक
30. .......... RAM का एक प्रकार नहीं है।
(a) मेगाबाइट
(b) 64 मेगाबाइट
(c) 574 मेगाबाइट
(d) 32 मेगाबाइट
(e) इनमें से कोई नहीं
(c) 574 मेगाबाइट
31. सीडी रोम का उपयोग होता है?
(a) काम्पेक्ट डिस्क को रीड करने में
(b) संगीत सुनने में
(c) किसी भी सॉफ्टवेयर में
(d) डिजिटल इन्फारमेशन को नियंत्रित करने में
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) काम्पेक्ट डिस्क को रीड करने में
32. कंप्यूटर का कौन-सा भाग फाइलों की केवल अस्थाई स्टोरेज उपलब्ध कराता है?
(a) ROM मेमरी
(b) RAM मेमरी
(c) हार्ड ड्राइव
(d) मदर बोर्ड
(e) प्रोसैसर
(b) RAM मेमरी
33. C.D-R.O.M. का पूर्ण रूप है?
(a) कोर डिस्क-रीड ओनली मेमोरी
(b) कम्पेक्ट डिस्क-रीड ओनली मेमोरी
(c) सरक्यूलकर डिस्क रीड ओनली मेमोरी
(d) उपर्युक्त तीनों
(e) इनमें से कोई नहीं
(b) कम्पेक्ट डिस्क-रीड ओनली मेमोरी
34. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है?
(a) बाइट
(b) बिट
(c) बग
(d) घन मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) बाइट
35. कम्प्यूटर के संदर्भ में RAM का तात्पर्य है
(a) रीसेन्ट एण्ड एन्शियेन्ट मेमोरी
(b) रैन्डम एक्सेस मेमोरी
(c) रीड एण्ड मेमोरी
(d) रिकॉल ऑल मेमोरी
(e) इनमें से कोई नहीं
(b) रैन्डम एक्सेस मेमोरी
36. कम्प्यूटर हार्डवेयर जो आँकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भण्डारण कर सकता है?
(a) चुम्बकीय टेप
(b) डिस्क
(c) a, b दोनों
(d) उपर्युक्त तीनों
(e) इनमें से कोई नहीं
(c) a, b दोनों
37. मेमोरी (Memory) शब्द किससे संबंधित है ?
(a) लॉजिक से
(b) कंट्रोल से
(c) इनपुट से
(d) स्टोरेज से
(e) इनमें से कोई नहीं
(d) स्टोरेज से
38. निर्माण के समय रिकॉर्ड किया गया डिस्क का कंटेट जिसे यूजर चेंज या इरेज नहीं कर सकता है, निम्नलिखित होता है,
(a) केवल मेमोरी
(b) केवल राइट
(c) केवल रीड
(d) केवल रन
(e) इनमें से कोई नहीं
(c) केवल रीड
39. ...........सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं।
(a) परसिरटेंट
(b) ऑप्टिकल
(c) मैग्नेटिक
(d) फ्लैश
(e) इनमें से कोई नहीं
(c) मैग्नेटिक
40. CD À 3114 सकते हैं।
(a) पढ़
(b) लिख
(c) पढ़ और लिख
(d) या तो पढ़ या लिख
(e) इनमें से कोई नहीं
(c) पढ़ और लिख
41. सेव कर कम्प्यूटर बंद करने पर भी आपका डाटा यथावत होगा।
(a) RAM
(b) मदरबोर्ड
(c) सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस
(d) प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस
(e) इनमें से कोई नहीं
(c) सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस
42. किसी स्टोरेज मीडियम में स्टोर की जा सकने वाली डाटा की अधिकतम मात्रा को क्या कहते हैं?
(a) मैग्नेटिक स्टोरेज
(b) ऑप्टिकल स्टोरेज
(c) सॉलिड-स्टेट स्टोरेज
(d) स्टोरेज क्षमता
(e) इनमें से कोई नहीं
(d) स्टोरेज क्षमता
43. जब आप इसमें सेव करते हैं, तो आपका डाटा तब भी सुरक्षित रहेगा जब कंप्यूटर बंद कर दिया जाता है?
(a) RAM
(b) मदरबोर्ड
(c) सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस
(d) प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस
(e) इनमें से कोई नहीं
(c) सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस
44. CD-RW डिस्क........
(a) का इंटर्नल डिस्क की तुलना में तेज एक्सेस होता है
(b) ऑप्टिकल डिस्क के रूप में है इसलिए इसे एक ही बार राइट किया जा सकता है
(c) में फ्लॉपी डिस्क की तुलना में कम डाटा आता है
(d) को इरेज और रीराइट किया जा सकता है
(e) इनमें से कोई नहीं
(d) को इरेज और रीराइट किया जा सकता है
45. कौन-सी डिवाइस डाटा और प्रोग्राम के बीच का अंतर समझ सकती है?
(a) इनपुट डिवाइस
(b) आउटपुट डिवाइस
(c) मेमरी
(d) माइक्रो प्रोसैसर
(e) इनमें से कोई नहीं
(d) माइक्रो प्रोसैसर
46. यदि मेमरी चिप वोलेटाइल हो तो ..........
(a) यह एक्सप्लोड हो जाएगी, यदि अधिक तापमान में एक्सपोज की जाय
(b) इसके कन्टेन्ट खत्म हो जायेंगे, यदि करंट टर्न ऑफ कर दिया जाय
(c) इसका प्रयोग केवल डाटा स्टोरेज के लिए किया जाय
(d) इसका प्रयोग डाटा को रीड और राइट दोनों के लिए किया जाएगा
(e) इनमें से कोई नहीं
(b) इसके कन्टेन्ट खत्म हो जायेंगे, यदि करंट टर्न ऑफ कर दिया जाय
47. रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाता है ?
(a) ROM जानकारी को आसानी से अपडेट किया जा सकता है
(b) ROM में डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है
(c) ROM विशाल सस्ता डाटा स्टोरेज उपलब्ध कराता है
(d) ROM चिपों की अलग-अलग ब्रांड के कंप्यूटरों में आसानी से अदला-बदली की जा सकती है
(e) इनमें से कोई नहीं
(b) ROM में डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है
48. जब प्रोसेसर उनका प्रयोग करता है तब डाटा और प्रोग्राम कहा रखे जाते हैं ?
(a) मेन मेमरी
(b) सेकेंडरी मेमरी
(c) डिस्क मेमरी
(d) प्रोग्राम मेमरी
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) मेन मेमरी
49. डीवीडी (DVD)......... का उदाहरण है।
(a) हार्ड डिस्क
(b) ऑप्टिकल डिस्क
(c) आउटपुट डिवाइज
(d) सॉलिड-स्टेट स्टोरेज डिवाइज
(e) इनमें से कोई नहीं
(b) ऑप्टिकल डिस्क
50. स्टोरेज मिडिया के रूप में, निम्न में से क्या सीडी-रॉम (CD-ROM) के फायदे हैं ?
(a) बृहतस्तर पर डाटा और जानकारी स्टोर करने का सीडी रॉम (CD-ROM) एक कम खर्चिला / इनएक्सपेसिव तरीका है
(b) मॅग्नेटिक डिस्क की तुलना में सीडी रॉम डिस्क डाटा और जानकारी जल्दी पुनः प्राप्त कर सकती है
(c) मैग्नेटिक मिडिया की अपेक्षा सीडी रॉम कम गलतियां करते हैं
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) बृहतस्तर पर डाटा और जानकारी स्टोर करने का सीडी रॉम (CD-ROM) एक कम खर्चिला / इनएक्सपेसिव तरीका है
51. निम्न में से कौनसे घटकों के विषय में स्टोरेज और मेमोरी भिन्न है?
(a) कीमत मूल्य
(b) विश्वसनीयता
(c) गति
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
(d) ये सभी
52. कौनसे मिडिया में डाटा / जानकारी, उनमें यूजर द्वारा एक से ज्यादा बार स्टोर करने (लिखने) की क्षमता है?
(a) सीडी-आर (CD-R) डिस्क
(b) सीडीआरडब्लू (CD-RW) डिस्क
(c) जिप डिस्क
(d) ऑप्टी डिस्क
(e) दोनों सीडी आर डब्लू (CD-RW) डिस्क और जिप डिस्क
(b) सीडीआरडब्लू (CD-RW) डिस्क
53. स्टोरेज मिडिया जैसे सीडी जो सूचनाएं.......के प्रयोग से लिखती है और पढ़ती है।
(a) रेड लाइट के लेसर झरोके से
(b) मैग्नेटिक डॉट
(c) मैग्नेटिक स्ट्रिपन
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) रेड लाइट के लेसर झरोके से
54. जब पॉवर ऑफ/ बंद की जाती है तब कैचे और प्रमुख मेमोरी अपने कंटेट्स खो देते हैं, वे है.........
(a) डायनॅमिक
(b) सटिक
(c) वोलाटाइल
(d) गैर-वोलाटाइल
(e) फॉल्टी/दोषपूर्ण
(c) वोलाटाइल
55. निम्न में से कौन-सा स्टोरेज डिवाइज / उपकरण ऐसा है जो कठिन / रिजीड स्थायी रूप से स्थापित मैगनॅटिक डिस्क का प्रयोग डाटा / जानकारी स्टोर करने हेतु करता है ?
(a) फ्लॉपी डिस्केट
(b) हार्ड डिस्क
(c) स्थायी/पर्मनेट डिस्क
(d) ऑप्टिकल डिस्क
(e) इनमें से कोई नहीं
(b) हार्ड डिस्क
56. निम्न में से कौन-सा स्टोरेज डिवाइज / उपकरण का उदाहरण है ?
(a) चुंबकीय / मैग्नेटिक डिस्क
(b) टेपस्
(c) डीवीडीज् (DVDs)
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
(d) ये सभी
57. निम्न में से कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है?
(a) डिजिटल वर्सटाइल डिस्कस्
(b) मैग्नेटिक डिस्कस्
(c) मेमोरी डिस्कस्
(d) डाटा बस डिस्कस्
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) डिजिटल वर्सटाइल डिस्कस्
58. कंप्यूटर की प्रमुख मेमोरी को........भी कहा जाता है।
(a) प्राथमिक / प्रायमरी स्टोरेज
(b) आंतरिक मेमोरी
(c) प्रायमरी मेमोरी
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
(d) ये सभी
59. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है?
(a) ट्रैकिंग
(b) फार्मेटिंग
(c) शिंग
(d) एलॉटिंग
(e) डाइसिंग
(b) फार्मेटिंग
60. डिस्क के उस कन्टेन्ट को क्या कहते हैं जो विनिर्माण के समय रिकॉर्ड किया गया हो और उसे प्रयोक्ता परिवर्तित या इरेज नहीं कर सकता है ?
(a) केवल-मेमरी
(b) केवल-राइट
(c) केवल-रीड
(d) केवल-रन
(e) नॉन-चेंजेबल
(c) केवल-रीड
61. स्थाई स्टोरेज डिवाइस कौन-सी है?
(a) फ्लॉपी डिस्क
(b) मानीटर
(c) RAM
(d) कैश
(e) हार्डडिस्क
(e) हार्डडिस्क
62. कंप्यूटर के स्पेस को क्या कहते हैं जिसमें डाटा लोड होता है और काम करता है?
(a) कैश मेमरी
(b) CPU
(c) मेगाबाइट
(d) RAM मेमरी
(e) ROM मेमरी
(d) RAM मेमरी
63. किसी स्टोरेज लोकेशन को आइडेंटिफाई करने के लिए प्रयुक्त नाम या नंबर को कहते हैं।
(a) बाइट
(b) रिकॉर्ड
(c) एड्रेस
(d) प्रोग्राम
(e) बिट
(c) एड्रेस
64. RAM निम्नलिखित में से किसका एक उदाहरण है ?
(a) नोनवोलाटाइल मैमरी
(b) कैश मैमरी
(c) वोलाटाइल मैमरी
(d) वर्चुअल मैमरी
(e) इनमें से कोई नहीं
(c) वोलाटाइल मैमरी
65. निम्न में से कौन-सा स्टोरेज माध्यम नहीं है ?
(a) हार्ड डिस्क
(b) फ्लैश ड्राइव
(c) DVD
(d) CD
(e) कीबोर्ड
(e) कीबोर्ड
66......में वोलाटाइल चिप होते हैं डाटा या इन्स्ट्रक्शनों को अस्थाई रूप से स्टोर करता है।
(a) CPU
(b) ROM
(c) RMA
(d) RAM
(e) इनमें से कोई नहीं
(d) RAM
67. कंप्यूटर का कौन सा भाग सूचना को स्टोर करने में सहायक होता है?
(a) मॉनिटर
(b) कीबोर्ड
(c) डिस्क ड्राइव
(d) प्रिंटर
(e) प्लॉटर
(c) डिस्क ड्राइव
68. RAM में स्टोर की गई सूचना वोलेटाइल मानी जाती है, जिसका अर्थ है कि
(a) वहा स्थाई रूप से स्टोर्ड है
(b) स्थाई रूप से नहीं, केवल अस्थाई रूप से है
(c) जब बिजली बंद की जाए तो स्टोर की जाती है
(d) CPU डिवाइस में स्थाई रूप से स्टोर की जाती है
(e) इनमें से कोई नहीं
(b) स्थाई रूप से नहीं, केवल अस्थाई रूप से है
69. देरी से बचने के लिए अगले डाटा या इन्स्ट्रक्शन को प्रोसैस करने के लिए स्टोरेज स्पेस....
(a) कैश
(b) रजिस्टर
(c) RAM
(d) CPU
(e) प्रिंटर
(a) कैश
70. RAM व सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस प्राथमिक तौर पर ..... की दृष्टि से भिन्न होती है।
(a) उनमें पीरियड डाटा स्टोर किया जाता है
(b) RAM स्थाई है और सेकेंडरी स्टोरेज अस्थाई
(c) RAM इनपुट स्वीकार करती है, सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस नहीं
(d) जिस तरीके से उनमें डाटा स्टोर होता है
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) उनमें पीरियड डाटा स्टोर किया जाता है
71. यदि प्रयोक्ता को CPU में तत्काल उपलब्ध सूचना की जरूरत हो यह.....स्टोर की जानी चाहिए।
(a) CPU में
(b) RAM में
(c) सेकेंडरी स्टोरेज में
(d) CD में
(e) टेप पर
(b) RAM में
Download Top 70+ Computer Gk Storage Devices Quiz In Hindi pdf