-->

hssc cet exam date 2022

 HSSC CET Exam Date 2022 : National Testing Agency के पास अगस्त से पहले कोई समय नहीं HSSC ने CET में फिर कमी बताई, सरकार को भेजी सिफारिश डॉ. सुरेंद्र धीमान.


HSSC CET Exam Date 2022


चंडीगढ़, 14 मई : Haryana  में Group C और D की सरकारी नौकरियों की बाट जो रहे बेरोजगार दानकर एक्सक्ल युवकों को फिर झटका लगा है। इन पदों के लिए पहले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) आगामी जून में करवाए जाना प्रस्तावित था। मगर अब यह टेस्ट आगामी अगस्त में संभव हो सकता है क्योंकि इस टेस्ट को कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के पास अगस्त से पहले समय ही नहीं है। हालांकि प्रदेश सरकार की तरफ से टेस्ट जल्द कराए जाने के प्रयास जारी हैं। 


hssc cet exam date 2022
hssc cet exam date 2022


मुख्यमंत्री मनोहर लाल भर्तियों की गति तेज करने के लिए लगातार समीक्षा बैठकें कर रहे मगर पिछले साल जून में CET करवाने की मुख्यमंत्री की घोषणा इस साल भी जून में संभव नहीं लग रही है। दैनिक सवेरा को मिली जानकारी के मुताबिक गत शुक्रवार देर शाम को समीक्षा बैठक में CET करवाने की तैयारियों और तिथि पर चर्चा हुई तो Haryana  कर्मचारी चयन आयोग की सचिव ईशा कांबोज ने आयोग की तैयारियों और लगने वाले समय की जानकारी बैठक में दी। 


तभी एक अधिकारी ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से भी संपर्क किया तो एनटीए की तरफ से आगामी अगस्त सुझाया गया। कुछ विभागों ने न्यूनतम उम्र 18 साल नहीं की : Haryana  सरकार ने एक ही फैसले में भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल कर दी थी मगर अभी भी कुछ विभागों में न्यूनतम उम्र 17 साल ही चल रही है। 


प्रदेश सरकार ने विभागों को निर्देश भी किए थे कि वे न्यूनतम उम्र 17 से बढ़ाकर 18 साल करने का नियमों में संशोधन कर लें मगर कुछ विभाग अभी भी संशोधित करने में लापरवाही बरत रहे हैं। यूं चलेगी विज्ञापन से CET और CET से भर्ती तक प्रक्रिया जैसे ही प्रदेश सरकार Group C के शैक्षणिक योग्यता को दुरुस्त करती है, उसके बाद Haryana  कर्मचारी चयन आयोग पद विज्ञापित करेगा। 


इसके बाद उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए कहेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद CET का शेड्यूल जारी होगा। Group C के लिए अलग और Group C के लिए अलग CET होगा। CET स्कोर के बाद आयोग विज्ञापित पदों के लिए ऑप्शन मांगेंगा। ऑप्शन के बाद आयोग लिखित परीक्षा के लिए कट ऑफ मार्क्स से ऊपर के आवेदकों को लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित करेगा।


 दस्तावेज जांच CET स्कोर के बाद भी की जा सकती है और आयोग की लिखित परीक्षा के बाद भी की जा सकती है। इस पर अंतिम फैसला आयोग उस समय करेगा। उसके बाद मेरिट आधार पर अंतिम चयन सूची जारी हो जाएगी। आयोग एक जैसी शैक्षणिक योग्यता वाले पदों के लिए CET स्कोर के बाद एक ही परीक्षा आयोजित कर सकता है।